MP Weather Update : मध्यप्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

MP Weather Update : प्रदेश में बारिश के तीन मजबूत सिस्टम सक्रिय होने से पूरे प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी है। शुक्रवार को भी दिन के समय अधिकतर जिलों में तेज बारिश रिकार्ड की गई है। शनिवार को भी 11 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। दरअसल उत्तर-पूर्वी हिस्से में एक चक्रवात है तो दक्षिणी हिस्से से द्रोणिका भी गुजर रही है। इस वजह से शुक्रवार सुबह से भोपाल और मऊगंज में बारिश हुई।
बैतूल में अलर्ट जारी
तेज बारिश और हवा से भोपाल में 1100 क्वार्टर मंदिर के पास एक पेड़ टूटकर सड़क पर गिर गया। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटे के दौरान मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, हरदा, ग्वालियर, अशोकनगर, दतिया, सीहोर, रीवा, सिंगरौली, टीकमगढ़, निवाड़ी में बिजली के साथ मध्यम गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। साथ ही भिंड, गुना, राजगढ़, शाजापुर, भोपाल, विदिशा, रायसेन, देवास, इंदौर, बैतूल में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
भिंड को छोड़ पूरे प्रदेश में गिरा पानी
पिछले 24 घंटे के दौरान भिंड को छोड़ पूरे प्रदेश में आंधी-बारिश का दौर रहा। प्रदेश में 380 जगहों पर बारिश दर्ज की गई। हरदा, देवास और झाबुआ में अति भारी बारिश दर्ज की गई। वहीं, राजगढ़, धार, मंदसौर, रतलाम, सीहोर, रायसेन, खरगोन, इंदौर, उज्जैन, गुना, सागर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, उमरिया और सीधी जिलों में भारी बारिश हुई है।
नर्मदापुरम में सबसे ज्यादा बारिश
पिछले 24 घंटे में नर्मदापुरम जिले में सबसे ज्यादा औसत 68 मिमी पानी गिर गया। खंडवा में 50 मिमी, उज्जैन में 48 मिमी, रतलाम में 45 मिमी, जबलपुर में 43 मिमी, टीकमगढ़ में 33 मिमी, सागर में 30 मिमी, छतरपुर के खजुराहो में 33 मिमी, छिंदवाड़ा में 30 मिमी, भोपाल-गुना में 25-25 मिली मीटर बारिश हुई। हरदा के खिरकिया में सबसे ज्यादा 132 मिमी पानी गिरा है। मौसम वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह का कहना है कि बारिश का मजबूत सिस्टम होने की वजह से पूरे प्रदेश में तेज बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है। अगले तीन दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा।
What's Your Reaction?






