सरदार जी 3' के बाद अब 'बॉर्डर 2' को लेकर भी मुश्किल में दिलजीत

Jun 28, 2025 - 12:49
 0  1
सरदार जी 3' के बाद अब 'बॉर्डर 2' को लेकर भी मुश्किल में दिलजीत

नई दिल्ली: दिलजीत दोसांझ के फिल्म 'बॉर्डर 2' में काम करने को लेकर भी अब बवाल होना शुरू हो गया है। अभिनेता के पाकिस्तान की एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ काम करने को लेकर पहले ही बहस छिड़ी हुई थी, लेकिन अब ये विवाद और गहराता नजर आ रहा है।

 केंद्रीय मंत्रीको लिखी चिट्ठी

 फिल्म की शूटिंग नेशनल डिफेंस अकादमी (एनडीए), पुणे में चल रही है, जिसे लेकर फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े संगठन एफडब्लूआईसीई (फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को चिट्ठी लिख डाली है।

एफडब्लूआईसीई ने उठाया कड़ा कदम : 

एफडब्लूआईसीई ने अपने पत्र में साफ तौर पर मांग की है कि 'बॉर्डर 2' को मिली शूटिंग परमिशन को तत्काल रद्द किया जाए। संगठन का कहना है कि दिलजीत दोसांझ को पहले ही आधिकारिक रूप से बॉयकॉट किया जा चुका है, ऐसे में उन्हें देश की रक्षा प्रतिष्ठान जैसे स्थान पर फिल्म शूट करने की अनुमति देना राष्ट्रीय भावना के खिलाफ है।


 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0