GANGRAPE IN CHHINDWARA : बड़ी खबर ! छिंदवाड़ा में आदिवासी युवती के साथ 7 लोगों ने किया GANGRAPE, 12 दिनों तक बना रखा बंधक

छिंदवाड़ा : मध्य प्रदेश में दुष्कर्म इस कदर बढ़ गया है कि प्रदेश में महिलाओं के साथ साथ बच्चे भी सुरक्षित नहीं है। ताजा मामला छिंदवाड़ा से सामने आया है। जहां एक आदिवासी लड़की का अपरहण कर 7 लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इतना ही नहीं आरोपियों ने पीड़िता को 12 दिनों तक बंधक बनाकर हवस की भूख मिटाते रहे। जिसकी शिकायत पीड़िता ने पुलिस में कर मदद की गुहार लगाई।
1 जून को किया गया था अपहरण
पुलिस को बयान देते हुए पीड़िता ने बताया कि 1 जून को उसका अपहरण किया गया था।गुरैया के शांति वेयर हाउस में मजदूरी करने के बाद वो शाम को बाजार में सामान खरीदने गई। आरोपित अंजू चंदेल ने फोन कर बुलाया और फिर मोंटी के साथ जबरन दोपहिया वाहन से गुरैया देव स्थित घर ले गया। रातभर उसे कमरे में बंद करके रखा और अगले दिन मारपीट कर छिंदवाड़ा के पातालेश्वर मंदिर ले गए। यहां सुनील कंटक से उसका फर्जी विवाह करवाया।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
इस दौरान पीड़िता 13 जून की रात करीब 11 बजे किसी तरह आरोपियों के चगुल से भागकर बाहर निकली और दो महिलाएं और एक पुरुष की सहायत से पुलिस के पास पहुंची और आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत कर आपबीती सुनाई। पीड़िता ने कहा कि दुष्कर्म की वारदात में मोटी अल्डक (40), शीतल अल्डक (25), सुनील कंटक (45), निरंजन ठाकरे (40), मनीषा ठाकरे (35), अंजू चंदेल (18) और एक 16 वर्षीय नाबालिग शामिल हैं। पुलिस ने सभी के विरुद्ध मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?






