विधानसभा मानसून सत्र 14 जुलाई से होगी शुरू: सत्र में पूछे जाएंगे 996 सवाल, जमकर हंगामे होने के आसार...

CG Monsoon Session 2025: राजधानी रायपुर में इस बार छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र में जमकर हंगामा होने वाला है। दरअसल यह सत्र 14 जुलाई से शुरू होगा जो 18 जुलाई तक चलेगा। वहीं मानसून सत्र में सरकार कांग्रेस को घेरेगी। बता दें कि इस बीच लगभग पांच बैठक की जाएगी।
स्थगन प्रस्ताव के मुद्दे तय:
वहीं समय कम होने की वजह से सरकार को घेरने के लिए विपक्ष हर दिन स्थगन प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रही है। इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत की अध्यक्षता में होने वाली विधायक दल की बैठक में इसकी अंतिम रणनीति बनेगी। जिसमें स्थगन प्रस्ताव के मुद्दे भी तय किए जाएगा।
सत्र में पूछे जाएंगे इतने सवाल:
सूत्रों के मुताबिक विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों के भी तीखे तेवर देखने को मिलेगा। यही वजह है कि विधायकों ने मानसून सत्र के लिए अब तक 996 सवाल लगाए हैं। साथ ही इस बार भाजपा सरकार में प्रमुखता से हुई गड़बड़ियों के सवाल उठाया जाएंगे। वहीं इस बार मानसून सत्र में विपक्ष के पास सरकार को घेरने के लिए मुद्दों की कमी नहीं रहेगी। और सबसे बड़ी समस्या वर्तमान में खाद-बीज की है। जिकसी कमी से प्रदेश के किसान काफी परेशान है।
What's Your Reaction?






