भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु की मां का निधन, कल अंतिम संस्कार, कैप्टन बोले- 'उनकी सीख हमेशा साथ रहेगी'

हरियाणा: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता,हरियाणा सरकार के पूर्व वित्त मंत्री और दैनिक हरिभूमि समाचार पत्र समूह के प्रमुख कैप्टन अभिमन्यु की माता श्रीमती परमेश्वरी देवी का का शुक्रवार को 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार थी. उनके निधन की जानकारी लगते ही कैप्टन परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है. उनका अंतिम संस्कार शनिवार को उनके पैतृक गांव खांडाखेड़ी में किया जाएगा.
उनकी दी हुई सीख सदा हमारे साथ रहेंगे: कैप्टन
कैप्टन अभिमन्यु ने एक्स पर डाले पोस्ट में लिखा कि "बड़े ही भारी मन से सूचित करना पड़ रहा है कि हमारी पूज्य माता श्रीमती परमेशवरी देवी जी ने अपनी सांसारिक यात्रा पूर्ण कर, आज ईश्वर के श्रीचरणों में विलीन हो गईं।उनका प्रेम, स्नेह, त्याग और उच्च संस्कार परिवार व समाज के बीच सदैव अमिट रहेंगे। उनकी कमी कभी पूरी नहीं हो सकेगी, पर उनकी दी हुई सीख और आशीर्वाद सदा हमारे साथ रहेंगे। अंतिम संस्कार कल दिनांक 21-06-2025 दिन शनिवार को प्रातः 10:00 बजे हमारे पैतृक गांव खांडा खेड़ी में संपन्न होगा। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें।"
पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गईं मां परमेश्वरी देवी:
बता दें कि स्व. श्रीमती परमेश्वरी देवी अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गई है. परिवार में सबसे बड़े बेटे कैप्टन रुद्र सेन सिंधु (पुत्र) हैं. परिवार में वीर सेन सिंधु (पुत्र) वृतपाल सिंधु (पुत्र) कैप्टन अभिमन्यु सिंधु (पुत्र) मेजर सत्यपाल सिंधु (पुत्र) देव सिंधु (पुत्र) हैं और तीन बेटियां दया वर्मा, बिमला सुरजेवाला और मधु सिंह हैं. जिन्हें छोड़कर श्रीमती परमेश्वरी देवी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. कैप्टन अभिमन्यु की माता के निधन पर भाजपा नेताओं और सामाजिक संगठनों ने शोक व्यक्त किया है. हरिभूमि और inh 24x7 के प्रधान संपादक डॉ. हिंमाशु द्विवेदी ने भी स्व. श्रीमती परमेश्वरी देवी के निधन पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है.
What's Your Reaction?






