केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 22-23 जून को छत्तीसगढ़ दौरे पर, सीएम विष्णुदेव साय ने की तैयारियों की समीक्षा

रायपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आगामी 22 और 23 जून को दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। इस दौरान वे राज्य में केंद्र सरकार की विभिन्न प्रमुख योजनाओं से संबंधित भूमिपूजन और उद्घाटन कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश:
गृहमंत्री के इस दौरे को लेकर राज्य सरकार ने तैयारियां तेज कर दी हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गुरुवार सुबह अपने निवास कार्यालय में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की, जिसमें उन्होंने मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
ये अधिकारी रहे मौजूद:
इस बैठक में गृह मंत्री विजय शर्मा, वन मंत्री केदार कश्यप, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ, पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम, सीएम के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, सीएम सचिव राहुल भगत, पी. दयानंद, डॉ. बसव राजू एस सहित प्रशासन और पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
What's Your Reaction?






